RRB NTPC New Vacancy 2024 नमस्कार दोस्तों, मुझे भी आप 12वी पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो रेलवे लाया है आपके लिए शानदार भर्ती, RRB NTPC new vacancy 2024 के तहत 11558 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू होने जा रही है और यह प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। यह भर्ती 12वीं पास वालों के लिए और जो ग्रेजुएशन पास कर लिए हैं वह भी आवेदन कर सकता है। इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे -उम्र सीमा, योग्यता, सिलेक्शन प्रोसीजर जैसे संपूर्ण जानकारी इस लेख में जानेंगे। अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई गई है जहां से आप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आसानी से कर सकते है।
RRB NTPC new vacancy 2024 :
Overview
Organisation
Railway Recruitment Board (RRB)
Total Vacancy
11558
Apply Mode
Online
Apply Date For (Graduate)
Graduate (CEN 05/2024) - 14/09/2024 से 13/10/2024 तक
Apply Date For (Undergraduate)
Undergraduate (CEN 06/2024). - 21/09/2024 से 20/10/2024 तक
Official website
Click here
Read also-
Bihar Land Survey - जाने बिहार भूमि सर्वेक्षण क्या है? इससे जुड़ी तमाम सवालों का जवाब।
India post GDS result 2nd merit list 2024 - Circle wise (PDF) download
Application fees?
Category
Fees
GEN/OBC/EWS
Rs. 500/-
SC/ST/Women
Rs. 250/-
Payment Mode
Online
Age limit
Post Name
Age Limit
Graduate Level post
18-33 years
Undergraduate Level post
18-30 years
Qualification
- 12th pass Apply for undergraduate Level post
- Graduation pass Apply for Graduate Level post
Apply कैसे करें? RRB NTPC New Vacancy 2024
- NTPC New Vacancy 2024 के लिए सबसे पहले रेलवे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- होम पेज पर आने के बाद आपको Fresh Candidate to create account का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने रजिस्टर फॉर्म खुलेगा जिसमें कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी.
- उसके बाद आपको रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक करना है
- आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा जिसको आप सुरक्षित रखेंगे.
- दिए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करना है.
- अब आपके सामने Application Form खुलेगा जिसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- मांगे गए सभी जानकारी और दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे।
- अंत में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा उसके बाद आपको इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।